T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 पर आतंकी हमले की आशंका, वेस्टइंडीज को उत्तरी पाकिस्तान से मिली धमकी

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

74

आईसीसी टी-20 (ICC T20) वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट (World Cup 2024 Tournament) 1 जून से वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (America) में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो क्रिकेट फैंस की बेचैनी बढ़ा रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज पर आतंकी संगठन (Terrorist Organization) द्वारा हमले (Attacks) की धमकी दी गई है। यह धमकी उत्तरी पाकिस्तान में अफगानिस्तान-पाकिस्तान (Afghanistan-Pakistan) शाखा यानी आईएस-खुरासान (IS-Khorasan) की ओर से दी गई है।

टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए दुनिया की मशहूर टीमें वेस्टइंडीज में उतरेंगी। हमले की धमकी के बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि हम सुरक्षा के मामले में दृढ़ हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना भी है।’

यह भी पढ़ें- Bomb Threat: अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, E-mail मिलते ही मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार, एक मीडिया ग्रुप नसीर पाकिस्तान के जरिए टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट पर इस्लामिक समर्थक स्टेट द्वारा संभावित हमले की जानकारी सामने आई है। डेली एक्सप्रेस के अनुसार, नाशिर ए पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ा एक प्रोपेगेंडा चैनल है।

इन शहरों में होंगे मैच
आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच संयुक्त रूप से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज में मैच एंटीगुआ और बारबुडा, गुयाना, सेंट लूसिया, बारबाडोस, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.