Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident: अमेरिका की मशीन भी नहीं आई काम, अब इसका सहारा

अमेरिका की ऑगर ड्रिलिंग मशीन के रेस्क्यू के दौरान बंद होने से अब ऑपरेशन में जुटे विशेषज्ञ अन्य विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं।

1080

उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को अब बाहर निकालने के लिए रोबोट का सहारा लिया जाएगा। आपदा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब रोबोट की मदद ली जाएगी। आज रेस्क्यू आपरेशन आठवां दिन है।

आपदा सचिव डॉ. सिन्हा ने बताया कि सुरंग में मशीनों के इस्तेमाल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा लगातार गिरने से रेस्क्यू में बाधा आ रही है।

41 श्रमिकों को बचाने की कोशिश जारी
19 नवंबर को केंद्र सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पिछले 7-8 दिनों से हम निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका की ऑगर ड्रिलिंग मशीन बंद
ऑपरेशन सिलक्यारा के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकार डॉ. नीरज खेरवाल को नोडल अफसर बनाया है। अमेरिका की ऑगर ड्रिलिंग मशीन के रेस्क्यू के दौरान बंद होने से अब ऑपरेशन में जुटे विशेषज्ञ अन्य विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.