Jamia Millia Islamia University से पीएचडी कर रहा था आतंकी अरशद! जानिये, कितना नापाक था षड्यंत्र

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 30 सितंबर की देर रात मुरादाबाद पहुंच गई थी। इसके बाद टीम ने यहां रहकर रेकी की। अरशद की ससुराल केआसपास लोगों से उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई।

365

तीन दिन पूर्व मुरादाबाद स्थित अपनी सुसराल से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया, आईएस का संदिग्ध आतंकी अरशद वारसी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था।

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के बाद वह दिल्ली चला गया था और दिल्ली के ओखला में रह रहा था। अरशद ने अपने साथियों के साथ बम का प्रभाव जानने के लिए धमाके भी किए थे। जांच में यह बातें भी सामने आई हैं कि अरशद ने मुरादाबाद समेत कई शहरों की रेकी की थी। भीड़भाड़ वाले इलाकों की तस्वीरें भी बनाई थीं। मुरादाबाद समेत आस-पड़ोस के जिले तो संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर नहीं थे। इसकी भी जांच की जा रही है।

टेलीग्राम के माध्यम से करते थे बात
संदिग्ध आतंकी अरशद वारसी अपने साथियों और आकाओं से टेलीग्राम के जरिए बात करता था। बातचीत होने के बाद आईडी बंद कर देता था और इसके अलावा वह मोबाइल बदलने से पहले ही अपना मोबाइल भी बंद कर देता था। इस जिस कारण दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए को उस तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी।

 सामने आई गिरफ्तारी की फुटेज 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा बीते सोमवार को मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल मस्जिद के समीप स्थित अपनी ससुराल में आए हुए आईएस के संदिग्ध आतंकी अरशद वारसी को गिरफ्तार किया गया था। सुसराल से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा अरशद की गिरफ्तारी की फुटेज भी सामने आई है।

तीन संदिग्ध किए गए गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली, लखनऊ व मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। इसमें दिल्ली के जैतपुर शाहनवाज लखनऊ से मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना और मुरादाबाद से मोहम्मद अरशद वारसी को दबोचा था। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से काफी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री पिस्तौल कारतूस बम विस्फोट बनाने के लिखित दस्तावेज के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ था।

Manipur: वायु सेना करेगी अफीम की अवैध खेती का सफाया, ये है कारण

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की थी रेकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 30 सितंबर की देर रात मुरादाबाद पहुंच गई थी। इसके बाद टीम ने यहां रहकर रेकी की। अरशद की ससुराल केआसपास लोगों से उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई। टीम को बाजार से होकर अरशद की ससुराल तक पहुंचना था और इसी रास्ते से वापस आना था। इसके लिए टीम ने सुबह का वक्त चुना। 1 अक्टूबर देर रात से लेकर 2 अक्टूबर तड़के के बीच टीम लाल मस्जिद मोहल्ले में पहुंची और अरशद के सुसराल को चारों तरफ से घेरने के बाद अंदर प्रवेश किया। इसके बाद टीम उसे पकड़कर साथ ले गई। अरशद की गिरफ्तारी की फुटेज भी सामने आई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.