‘सोना’ को भी रोक रहा कोरोना

भारत में पीली धातु के चाहनेवाले विश्व में सबसे अधिक हैं। यहां हर गृहिणी में अंग पर कुछ न कुछ सोने का अभूषण अवश्य मिलता है। यही कारण है कि सोने का आयात भारत में हमेशा से ही खूब होता रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते गोल्ड मार्केट में रोना आ गया है।

109

कोरोना महामारी के चलते खरीददारी पर बुरा परिणाम पड़ा है। मिशन बिगिन अगेन में दुकानें खुलने के बावजूद बिक्री पुरानी गति नहीं पकड़ रही है। जिसके कारण रिटेल मार्केट में खपत कम है। इसका असर अब सोने के आयात पर भी पड़ रहा है। सोने का आयात इस वित्त वर्ष की छमाही में 57 प्रतिशत तक गिरा है, यानी तेजी में रहनेवाला सोना बाजार भी कोरोना के कारण ठंडा-ठंडा है।

भारत में सोना की मांग सबसे अधिक
भारत में पीली धातु के चाहनेवाले विश्व में सबसे अधिक हैं। यहां हर गृहिणी में अंग पर कुछ न कुछ सोने का अभूषण अवश्य मिलता है। यही कारण है कि सोने का आयात भारत में हमेशा से ही खूब होता रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते गोल्ड मार्केट में रोना आ गया है।

आयात में भारी गिरावट
सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान 57 प्रतिशत घटकर 6.8 अरब डॉलर या 50,658 करोड़ रुपए गया है। इसी तरह अप्रैल-सितंबर के दौरान चांदी का आयात भी 63.4 प्रतिशत घटकर 73.35 करोड़ डॉलर या 5,543 करोड़ रुपए रह गया है।

मांग में कमी के कारण आयात में कमी
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के बीच मांग में गिरावट के चलते सोने के आयात में कमी आई है। उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 15.8 अरब डॉलर या 1,10,259 करोड़ रुपए था।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.