गोरखपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें, 5 सितंबर तक रद्द रहेंगी 43 ट्रेनें

रेलवे ने इस रूट पर 31 अगस्त से 5 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लेने का फैसला किया है।

234

रेलवे (Railways) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर रेल मंडल (Gorakhpur Railway Division) पर मेगा ट्रैफिक ब्लॉक (Mega Traffic Block) लेने का फैसला किया है, जिससे इस रूट पर चलने वाली सैकड़ों ट्रेनें (Trains) प्रभावित होंगी। वहीं, रेलवे ने 43 ट्रेनों को रद्द (Cancelled) करने का फैसला किया है। वहीं, इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। इसके अलावा कई ऐसी ट्रेनें हैं जो बीच रास्ते में रद्द कर दी जाएंगी। रेलवे ने इस रूट पर 31 अगस्त से 5 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लेने का फैसला किया है। इसे देखते हुए गोरखपुर मंडल में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले 6 दिनों तक यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। जिन यात्रियों को 31 अगस्त से 5 सितंबर तक इस रूट पर यात्रा करने का प्रस्ताव है, उन्हें ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए।

ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार-बनमनखी एक्सप्रेस 2 और 4 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल 3 और 5 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12492 जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा 4 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सीएम शिंदे से बात नहीं कराई तो मंत्रालय को बम से उड़ा दूंगा, आरोपी गिरफ्तार

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार 5 सितंबर तक वाया कानपुर सेंट्रल-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा चलेगी।
ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।
ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-वाराणसी-जौनपुर-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।
ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार रूट पर 2 घंटे रुकेगी।
ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली 1 घंटे रुकेगी।
काठगोदाम-हावड़ा रूट पर 2 घंटे तक ट्रेनें रुकेंगी।
मुंबई से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं पहुंचेंगी।

देखें यह वीडियो- चांद पर अब बसेगी बस्ती, प्रज्ञान ने जगादी उम्मीद

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.