I.N.D.I.A. की बैठक के बीच मुंबई में लगे बालासाहेब की तस्वीर वाले बैनर, जिस पर लिखा है; मैं शिवसेना को…

बैनरों पर शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना बयान लिखा हुआ था, जिसमें कहा गया था, 'मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा।'

532

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति (Politics) चरम पर पहुंच गई है। आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में I.N.D.I.A की बैठक से पहले पोस्टर वॉर (Poster War) जारी है। एक तरफ जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पोस्ट है तो दूसरी तरफ अब शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की तस्वीर के साथ एक पोस्टर लगाया गया है।

आपको बता दें कि इस पोस्टर में मराठी में लिखा है- ‘मी शिवसेनेची कांग्रेस होऊ देणार नाही’ यानी मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। हालांकि, इस पोस्ट पर किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पोस्ट शिंदे गुट के किसी नेता ने लगाया है। यह पोस्टर उसी जगह लगाया गया है जहां विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक होने वाली है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रज्ञानंद से मुलाकात, ट्वीट कर दिया खास संदेश

महाराष्ट्र में सियासी पारा गरम
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट, कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, I.N.D.I.A गठबंधन प्रमुख दल हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में है। इसके अलावा एनसीपी में अजित पवार गुट भी इनके साथ सरकार में है।

गौरतलब हो कि (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी की बैठक में कहा था कि I.N.D.I.A गठबंधन, ऊंची उड़ान भरेगा और भारत जीतेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक चल रही है। जो 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी।

देखें यह वीडियो- संसद के विशेष सत्र में क्या होगा खास, जानने के लिए देखें वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.