Lok Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई (आज) उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। वो सुबह सबसे पहले लालगंज और सबसे आखिर में प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश में चार स्थानों में आयोजित भाजपा की जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे लालगंज, दोपहर 12ः30 बजे जौनपुर, दो बजे भदोही और शाम होने से कुछ पहले पौने चार बजे प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की 16 मई, 2024 को उत्तर प्रदेश में जनसभाएं।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/cplA2D1c0N— BJP (@BJP4India) May 15, 2024
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर; आठ की मौत, एक घायल
अमित शाह का दौरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज बिहार में दो स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार शाह आज सबसे पहले सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वो दोपहर 12ः30 बजे सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो मधुबनी लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीयमंत्री शाह दोपहर दो बजे बिस्फी के रहिका प्राथमिक विद्यालय में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की 16 मई, 2024 को बिहार में जनसभाएं।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/o1uQMI9Xx8— BJP (@BJP4India) May 15, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: वाराणसी से कॉमेडियन श्याम रंगीला का खारिज हुआ नामांकन, जानें क्या है मामला
जेपी नड्डा का दौरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने अध्यक्ष नड्डा के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। नड्डा इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं।भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार नड्डा आज सबसे पहले सुबह 10 बजे खोर्धा जिले में रोड शो करेंगे। यह रोड शो ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर बारीक शाही से शुरू होगा। रोड शो का समापन बधेई बंका में होगा। इसके बाद नड्डा राजधानी के लिंगराज मंदिर जाएंगे। वह सुबह 11ः10 बजे भगवान लिंगराज के दर्शन करेंगे। जेपी नड्डा दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर बरगढ़ और शाम सवा चार बजे सुंदरगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
BJP National President Shri @JPNadda‘s public programmes in Odisha on 16th May 2024.
Watch Live:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/fkCXMfQgYx— BJP (@BJP4India) May 15, 2024
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community