दिल्ली दरबार में चर्चा, एनडीए में जाने को लेकर पवार के घर में वार?

एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार के पास क्या पर्याय है, क्या वे एनडीए में जाएंगे? इसको लेकर अटकलें उठने लगी हैं।

225
शरद पवार सुप्रिया सुले

दिल्ली दरबार में इन दिनों चर्चा गरम है कि, शरद पवार एनडीए में जाने के लिए सकारात्मक हैं। लेकिन, इस मुद्दे पर पवार के घर में ही वार छिड़ गया है। जिसके कारण परिस्थिति यह है कि, शरद पवार किसकी सुनेंगे पुत्री का या भतीजे का? यह प्रश्न खड़ा हो गया है।

भाजपा (BJP) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (Deendayal upadhyay Marg) पर स्थित केंद्रीय कार्यालय में एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के एनडीए (NDA) में शामिल होने की चर्चा है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे में यह भी कहा जा रहा है कि, शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Maharashtra Deputy CM) अजीत पवार (Ajit Pawar) एनडीए में शामिल कराने के लिए प्रयत्नशील हैं जबकि, शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले (Supriya Sule) अड़ गई हैं कि वे विपक्षी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) गठबंधन के साथ ही रहेंगी। पवार परिवार में इसको लेकर वार (मत भिन्नता) की स्थिति है।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके समर्थकों की अब तक तीन भेंट शरद पवार से हो चुकी है। सबसे ताजा भेंट पुणे में एक व्यवसाई के घर हुई थी, इसके बाद फिर चर्चा उठी कि, शरद पवार को एनडीए में शामिल करने के लिए अजीत पवार ने यह भेंट की थी। लेकिन, चाचा भतीजे दोनों ने इसे पारिवारिक भेंट बताया और चर्चाओं को विराम दे दिया। लेकिन, दिल्ली दरबार की चर्चाओं ने इस विराम पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। वैसे भी शरद पवार के राजनीतिक निर्णयों पर कहा जाता रहा है कि, वे कब कौन सा निर्णय लेंगे यह किसी को पता नहीं चलता।

ये भी पढ़ें – “रोज मछली खाने से महिलाएं…!” महाराष्ट्र के मंत्री का विवादास्पद बयान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.