उत्तर प्रदेश: दिल्ली में सांसदों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे।

181

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बुधवार (2 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) की बैठक होने जा रही है। बैठक में पीएम मोदी काशी (Kashi) और अवध क्षेत्र (Awadh Region) के एनडीए सांसदों (MPs) को संबोधित करेंगे। क्लस्टर-3 की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी शामिल होंगे। एनडीए सांसदों के समूह की बैठक की मेजबानी मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल (MP Anupriya Patel,) और चंदौली सांसद महेंद्र पांडे (MP Mahendra Pandey) करेंगे।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी एनडीए सांसदों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र बताएंगे। 31 जुलाई से पीएम मोदी अलग-अलग समूहों में एनडीए सांसदों की बैठकों को संबोधित कर रहे हैं। एनडीए सांसदों की बैठकें 10 अगस्त तक जारी रहेंगी। पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को गांव-कस्बों में प्रवास करने और लोगों की समस्याएं सुनने का निर्देश दिया था। सूत्रों के अनुसार, एनडीए क्लस्टर-3 की बैठक में पीएम मोदी सांसदों से भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच बताने को कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कला निर्देशक नितिन देसाई ने की आत्महत्या, फिल्म इंडस्ट्री में शोक

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में जीत के मंत्र देंगे
आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ नाम से एक नया गठबंधन बनाया है। अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया बनाम एनडीए’ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भाजपा की रणनीति ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक दलों को एनडीए खेमे में लाने की है। जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। विपक्षी मोर्चा बनने से भाजपा की चुनौती और बढ़ गई है। एनडीए सांसदों को सक्रिय करने के लिए पीएम मोदी ने खुद कमान संभाल ली है।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.