कला निर्देशक नितिन देसाई ने की आत्महत्या, फिल्म इंडस्ट्री में शोक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

203

लगान, जोधा अकबर, हम दिल दे चुके सनम जैसी कई फिल्मों (Films) से मशहूर हुए नितिन देसाई (Nitin Desai) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि देसाई ने अपने एनडी स्टूडियो (ND Studios) में आत्महत्या (Suicide) कर ली। देसाई की आत्महत्या का कारण पैसों की तंगी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है। पिछले तीन दशकों से, देसाई ने अपने कला निर्देशन के माध्यम से अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया होगा।

नितिन देसाई ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों के सेट बनाए। उन्होंने ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘माचिस’, ‘देवदास’, ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया। नितिन देसाई मराठी और हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम थे।

यह भी पढ़ें- मुंबई: बेस्ट बस के संविदा कर्मचारियों की अचानक हड़ताल

एनडी स्टूडियो में की खुदकुशी
देसाई का स्टूडियो कर्जत में था। वह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर था। जब उन्होंने स्टूडियो में आकर आत्महत्या कर ली तो कई लोग हैरान रह गए। न केवल हिंदी में, बल्कि न केवल मराठी और अन्य भाषाओं में फिल्मों का कला निर्देशन साधारण होता। उनकी मौत बॉलीवुड और मराठी फिल्म और थिएटर क्षेत्र के कई लोगों के लिए एक बड़ा झटका है।

मिली जानकारी के अनुसार, नितिन देसाई सुबह 4:30 बजे एन डी स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जान दी है। उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी बताया जा रहा है।

चार बार मिला नेशनल अवॉर्ड
अपने दो दशक के करियर में नितिन देसाई ने बॉलीवुड के कई जाने-माने फिल्ममेकर्स संग काम किया, जिनमें संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर का नाम शामिल है।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.