Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी की आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश में रैलियां, पश्चिम बंगाल और बिहार में गरजेंगे अमित शाह

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के ब्रह्मपुर में सुबह 10ः15 बजे और नबरंगपुर में दोपहर 12ः45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

71

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक (Star Campaigner) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार (6 मई) को ओडिशा (Odisha) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चुनावी दौरे (Election Tour) पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के ब्रह्मपुर में सुबह 10ः15 बजे और नबरंगपुर में दोपहर 12ः45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम पौने छह बजे अनाकापल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें- ED Raids in Jharkhand: नोटों का पहाड़ देख दंग रह गए ED के अधिकारी! मंत्री के PA के नौकर के घर मिली करोड़ों की नकदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल और बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं।

पटना ब्यूरो के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के सरायरंजन स्थित नरघोघी हाई स्कूल मैदान में शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वो मतदाताओं से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को जिताकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील करेंगे।

बिहार भाजपा कार्यालय के अनुसार, शाह अपराह्न 3ः45 बजे पटना हवाई अड्डा आएंगे। यहां से वे उजियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। उजियारपुर में सरायरंजन विधानसभा में महंथ रामरक्षा दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरघोघी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उजियारपुर से गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मैदान में हैं। पिछले 26 दिन के भीतर शाह का यह चौथा बिहार दौरा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.