Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, बढ़ी न्यायिक हिरासत

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

59

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने दिल्ली शराब घोटाला मामला (Delhi Liquor Scam Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में आरोपित दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत (judicial custody) 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया।

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। छह अप्रैल को सिसोदिया को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। कोर्ट ने सिसोदिया को 19 मार्च को 6 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

यह भी पढ़ें- Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की राज कुंद्रा की संपत्ति, शिल्पा शेट्टी की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

बढ़ी न्यायिक हिरासत
सात मार्च को कोर्ट ने 19 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। दो मार्च को कोर्ट ने 7 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। 17 फरवरी को कोर्ट ने आरोपितों के वकील से नाराजगी जताई थी और कहा थी कि दस्तावेज़ों के मिलान के लिए एक साल दिया था। वो अभी तक नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: … नहीं लॉन्च हो पा रहा है कांग्रेस का ‘राहुलयान’- राजनाथ सिंह

मामले में चार्जशीट दाखिल
सुनवाई के दौरान सर्वेश मिश्रा के वकील ने कहा था कि ईडी ने सर्वेश मिश्रा को मामले में सरकारी गवाह बनने का ऑफर दिया था। आरोपितों की ओर से पेश वकील ने कहा था कि संजय सिंह के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। उसके बाद ईडी ने नए दस्तावेज जोड़ दिया। उन्होंने कहा था कि ईडी के हिसाब से कानून नहीं चलेगा। तीन फरवरी को ही कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए राज्यसभा जाने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें- Telangana: भगवा ड्रेस को लेकर स्कूल में हंगामा, प्रिंसिपल ने छात्रों पर लगाया बैन; जानिए आगे क्या हुआ?

पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
कोर्ट ने 24 जनवरी को इस मामले के आरोपित सर्वेश मिश्रा को नियमित जमानत दी थी। उल्लेखनीय है कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.