76वां स्वतंत्रता दिवसः लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने दिए ‘पंच प्रण’ का संकल्प

97

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को कहा कि दुनिया के कोने-कोने में गर्व और सम्मान के साथ हमारा तिरंगा लहरा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर विश्व भर में फैले देशवासियों को बधाई। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल नए संकल्प और सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ने का अवसर है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने आजादी के अनगिनत क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजों की नींव हिलाने वालों के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के कोने-कोने में गर्व व सम्मान के साथ तिरंगा लहरा रहा है।

 लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने दिए ‘पंच प्रण’ रूपी संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश के सामने ‘पंच प्रण’ का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें आजादी के अमृत काल में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। हमें बड़े संकल्प जैसे विकसित भारत, गुलामी के एक भी अंश को बचने देना, विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता और नागरिकों के कर्तव्यों इन ‘पंच प्रण’ रूपी शक्ति के संकल्प धारण करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण की समस्या से जो जूझ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं के समाधान का रास्ता हमारे पास है। इसके लिए हमारे पास वो विरासत है, जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी है।

उन्होंने कहा कि हम वो लोग हैं, जो जीव में शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं, जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नदी को मां मानते हैं, हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं।

मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है। आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है। ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने की उलझन में जी रही थी। उस समय हमारे देश के लोगों ने 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.