Men’s Asian Hockey विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम ओमान रवाना

कप्तान मनदीप मोर (Captain Mandeep Mor) ने टीम की रवानगी से पहले बात की और कहा कि खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ठोस टीम है और हमने आगामी प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की है।

279

भारतीय पुरुष हॉकी (Hockey) टीम रविवार को पुरुष एशियाई हॉकी (Men’s Asian Hockey) 5एस विश्व कप क्वालीफायर (5s world cup qualifiers) के लिए ओमान (Oman) के सलालाह के लिए रवाना हो गई। प्रतियोगिता की शुरुआत 29 अगस्त से होगी और फाइनल 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम को मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, ओमान और बांग्लादेश के साथ एलीट पूल में रखा गया है।

भारतीय टीम (Indian team) अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार, 29 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 30 अगस्त को ओमान और पाकिस्तान से और उसके बाद 31 अगस्त को मलेशिया और जापान के खिलाफ मैच खेलेगी।

मनदीप ने जीत की जताई प्रतिबद्धता
टीम के कप्तान मनदीप मोर (Captain Mandeep Mor) ने टीम की रवानगी से पहले बात की और कहा कि खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ठोस टीम है और हमने आगामी प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की है। इस प्रारूप में सभी टीमें मजबूत हैं, इसलिए यह एक कठिन टूर्नामेंट होगा, लेकिन 2024 एफआईएच हॉकी 5एस विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका दांव पर है। हमारी टीम भूखी है और सकारात्मक परिणाम पाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अच्छे प्रदर्शन का भरोसा – मौसीन
टीम के उपकप्तान मो. राहील मौसीन ने भी भारत की संभावनाओं पर बात की और कहा कि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। हमने सभी विरोधियों का अच्छी तरह से अध्ययन किया है। हमने उसी के अनुसार अपनी रणनीति बनाई है। हमें टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। हमारा लक्ष्य एफआईएच हॉकी 5एस विश्व कप 2024 के लिए सीधी योग्यता अर्जित करना है।

शीर्ष तीन में रहना जरूरी
भारतीय टीम के लिए यह प्रतियोगिता अगले साल होने वाले एफआईएच हॉकी 5एस विश्व कप में जगह बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। एफआईएच हॉकी 5एस विश्व कप 2024 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान देश होने के नाते ओमान पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। भारतीय टीम को विश्व कप का टिकट कटाने के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहना होगा।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
गोलकीपर: सूरज करकेरा
डिफेंडर्स: जुगराज सिंह, दिप्सन तिर्की, सुखविंदर, मनदीप मोर (कप्तान)
मिडफील्डर्स: मनिंदर सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन (उप-कप्तान)
फारवर्ड: पवन राजभर, गुरजोत सिंह

यह भी पढ़ें – UP: रक्षा बंधन पर रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए फ्री सेवा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.