Asian Games: भारतीय निशानेबाजों ने टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण

भारत ने 10 मीटर पुरुष राइफल टीम इवेंट में 1893.7 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन (1893.3 अंक) के नाम था

93

चीन के हांगझू में हो रहे एशियाई खेलों (Asian Games) में भारतीय निशानेबाजों ने 25 सितंबर को भारत को पहला स्वर्ण (gold) दिला दिया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल (air rifle) टीम स्पर्धा में रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 1893.7 के संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

व्यक्तिगत स्पर्धा में भी फाइनल में 
इसके अलावा रुद्राक्ष पाटिल 632.5 के साथ तीसरी रैंक और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 631.6 के साथ 5वीं रैंक के साथ व्यक्तिगत फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। पंवार भी शीर्ष 8 में रहे लेकिन फाइनल में शूटिंग नहीं कर सके क्योंकि एक एनओसी पर केवल दो ही निशानेबाज शूटिंग कर सकते हैं।

विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा
इसी के साथ भारत ने 10 मीटर पुरुष राइफल टीम इवेंट में 1893.7 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन (1893.3 अंक) के नाम था, जिसे उसने इस साल की शुरुआत में 19 अगस्त को बाकू विश्व चैंपियनशिप में बनाया था। कोरिया ने 1890.1 अंकों के साथ रजत और चीन ने 1888.2 अंकों का साथ कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें – भोपाल: प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.