Asia Cup: भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, कोहली, राहुल के बाद कुलदीप ने भी दिखाया कमाल

भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

241

भारत ने एशिया कप (Asia Cup) 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान (Pakistan) को 228 रन से करारी शिकस्त दी है। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। 10 सितंबर को मुकाबला शुरू हुआ पर बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका। भारत (India) ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। 11 सितंबर को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत 228 रन बड़ी जीत (Victory) दर्ज की।

कोहली और राहुल ने लगाया शतक
इस मैच में पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक लगाया। कोहली ने एकदिवसीय करियर का 47वां शतक जड़ा और वो 122 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल ने 111 की नाबाद पारी खेली। भारतीट टीम के 367 रने के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पाक टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। वहीं आगा असलम और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान बाबर आजम मात्र 10 बनाकर आउट हुए।

कुलदीप ने झटके पांच विकेट
भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरते ही मुकाबला खत्म हो गया क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान पर आने के लिए फिट नहीं थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय टीम ने मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 2008 में 140 रनों की जीत दर्ज की थी। जबकि कोच्चि में 2005 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 87 रन से हराया था।

यह भी पढ़ें- इतिहास में 12 सितंबरः सारागढ़ी की वो लड़ाई, जिस पर बनी फिल्म ‘केसरी’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.