Uttar Pradesh: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत

घाटमपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। डंपर चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

68

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (Kanpur-Sagar National Highway-34) पर घाटमपुर कस्बे में कुष्मांडा देवी माता के मंदिर के पास रविवार (15 अक्टूबर) को सड़क हादसे (Road Accidents) में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर यातायात बहाल कराया। हादसे में दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के स्योढ़ारी गांव निवासी संतोष कुमार (52) काफी समय से घाटमपुर कस्बे के जवाहरनगर मोहाल में रहते थे। वह फर्रुखाबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आयुष सेना में नौकरी पाने के लिए कानपुर में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि छोटा बेटा अभय अपनी मां के साथ रहता है। हेड कांस्टेबल अपने बड़े बेटे से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी घाटमपुर में कुष्मांडा देवी माता के मंदिर के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर क्यों डरे हुए हैं हिंदू? घरों पर लगे ऐसे पोस्टर, घर छोड़ो वरना…

बाइक सवार की मौत
बाइक चला रहे स्योढ़ारी गांव निवासी सिद्दन (45) की भी मौत हो गई। सिद्दन हेड कांस्टेबल की खेती की देखभाल करता था। हादसे में दो लोगों की मौत से हाईवे पर जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही घाटमपुर कोतवाली इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और तहसीलदार संगीता यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत से पत्नी शकुंतला बदहवास हैं।

ग्रामीणों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन
हाईवे पर हादसे में सिपाही समेत दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने डिवाइडर की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.