Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर क्यों डरे हुए हैं हिंदू? घरों पर लगे ऐसे पोस्टर, घर छोड़ो वरना…

पुंछ जिले के दिगवार में हिंदू और सिख परिवारों को धमकी दी गई है। उन्हें इलाका छोड़ने की धमकी दी गई है।

227

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में आतंकियों (Terrorists) ने हिंदू (Hindu) और सिख परिवारों (Sikh Families) को घर छोड़ने की धमकी (Threats) दी है। कई हिंदू और सिख परिवारों के घरों पर पोस्टर (Posters) चिपकाए गए हैं। जिस पर लिखा है कि मकान खाली नहीं किया तो बुरा अंजाम होगा। शनिवार शाम करीब 6 बजे घर के बाहर लगे पोस्टर को देखकर हिंदुओं में डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना पुलिस और सेना को दे दी है।

पोस्टरों में उर्दू में लिखा है, “सभी हिंदुओं और सिख समाज को चेतावनी दी गई है कि जितनी जल्दी हो सके इस क्षेत्र को छोड़ दें। अन्यथा आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” साल 1990 में भी इसी तरह से हिंदुओं के घरों पर पोस्टर लगाए गए थे। उसके बाद लाखों कश्मीरी हिंदुओं को अपना घर और संपत्ति कपड़ों सहित छोड़ना पड़ा। उस समय कश्मीर से विस्थापित हिंदू अपने वतन वापस नहीं जा पाए हैं। इस बीच एक बार फिर उसी तरह की धमकियां मिल रही हैं और 1990 के जलते जख्म फिर से ताजा हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Passport Fraud Case: वरुण सिंह राठौड़ सीबीआई हिरासत में, फर्जी दस्तावेजों का प्रकरण

मौके पर पहुंची पुलिस ने धमकी भरे पोस्टर हटा दिए
दरअसल, पुंछ जिले का देगवार सेक्टर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। शनिवार शाम करीब 6 बजे घर के बाहर लगे पोस्टर देखकर लोग घबरा गए। पोस्टरों में उर्दू में लिखा है, “सभी हिंदुओं और सरदार समुदाय को चेतावनी दी गई है कि जितनी जल्दी हो सके इस क्षेत्र को छोड़ दें। अन्यथा आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” सुरक्षा बलों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना की जानकारी मिलने पर पुंछ पुलिस स्टेशन के एसएसओ दीपक पठानिया सुरक्षा बलों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरपंच की मौजूदगी में पोस्टर जब्त कर लिए। वकील महिंदर पियासा के घर गीता भवन के मुख्य द्वार पर पोस्टर चिपकाए गए। दूसरा पोस्टर और तीसरा सुजान सिंह के लॉन से बरामद हुआ।

PAFF जैश-ए-मोहम्मद समर्थित आतंकवादी संगठन
इसी साल अप्रैल में आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (People’s Anti-Fascist Front) ने बड़े हमले की धमकी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने जम्मू और दिल्ली में आतंकी हमले करने की धमकी दी और जम्मू-कश्मीर में रहने के इच्छुक लोगों को विदेशी बताया और सड़कों पर खून-खराबा करने की धमकी दी। पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का सहयोगी है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट जैश के छद्म संगठन के रूप में उभरा। पीएएफएफ ने बार-बार सेना और सरकार को धमकियां जारी की हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.