अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

अफगानिस्तान में हफ्ते भर बाद एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

76

पश्चिमी अफगानिस्तान (Western Afghanistan) में भूकंप (Earthquakes) के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस (USGS) ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। इससे करीब एक सप्ताह पहले अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप और झटकों से हजारों लोगों की मौत हो गई थी और पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे।

बता दें कि अफगानिस्तान में पिछले शुक्रवार को भी भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Intensity Richter Scale) पर 4.6 थी। तभी भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 6:39 बजे अफगानिस्तान में 50 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर क्यों डरे हुए हैं हिंदू? घरों पर लगे ऐसे पोस्टर, घर छोड़ो वरना…

हजारों इमारतें नष्ट
इससे पहले 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। हालांकि, इस भूकंप में 4000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों इमारतें नष्ट हो गईं।

विश्व संगठनों ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय ने भूकंप से निपटने में मदद के लिए 5 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस त्रासदी से बचे लोगों के लिए आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.