Jammu and Kashmir: पुंछ में भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर आतंकियों का कायराना हमला, तीन जवान हुतात्मा

पुंछ पुलिस और भारतीय सेना ने 20 दिसंबर की रात एक खुफिया इनपुट साझा किया था, जिसके बाद 20 दिसंबर की रात से सामान्य क्षेत्र डेरा की गली (डीकेजी), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

139

Jammu and Kashmir के पुंछ इलाके में 21 दिसंबर को आतंकवादियों ने भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला(Terrorist attack on two Indian Army vehicles in Poonch, three soldiers martyred) किया है, जिसमें तीन जवान हुतात्मा(Three young martyrs) हो गए हैं। इसके बाद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की(soldiers retaliated), जिस पर आतंकियों से मुठभेड़ शुरू(Encounter begins with terrorists) हो गई है।

ऑपरेशन चलाते समय किया हमला
दरअसल, पुंछ पुलिस और भारतीय सेना ने 20 दिसंबर की रात एक खुफिया इनपुट(Intelligence input) साझा किया था, जिसके बाद 20 दिसंबर की रात से सामान्य क्षेत्र डेरा की गली (डीकेजी), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जम्मू के पुंछ में बफलियाज और थानामंडी रोड के बीच आतंकियों ने भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया है, जिसमें सेना के तीन जवानों के हुतात्मा होने की खबर है।

Jharkhand में दम घुटने से बिहार के चार लोगों की मौत! पढ़िये पूरी खबर

सेना की कार्रवाई जारी
सेना ने इस आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए एक बयान में बताया है कि 20 दिसंबर की देर रात शुरू हुए ऑपरेशन के बाद 21 दिसंबर को कुछ घंटे पहले आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया। 21 दिसंबर को लगभग 03:45 बजे सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर बढ़ रहे थे, जिन पर आतंकवादी ने गोलीबारी की। इसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस चल रहे ऑपरेशन में तीन सैनिक गंभीर रूप से हताहत हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी(Operation continues) है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.