Jharkhand में दम घुटने से बिहार के चार लोगों की मौत! पढ़िये पूरी खबर

20 दिसंबर की रात एक ही परिवार के कई लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयला जलाकर सोए हुए थे।

176

Jharkhand: राज्य के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलीगंज(Rasuliganj under Katkamdag police station area of Hazaribagh district.) में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले(All residents of Buxar district of Bihar) हैं।

बताया जाता है कि 20 दिसंबर की रात एक ही परिवार के कई लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयला जलाकर सोए हुए(sleeping after burning coal in the room) थे। कमरे का दरवाजा बंद था, जिस वजह चार लोगों की दम घुटने से मौत(Four people died due to suffocation) हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर(Three people are in critical condition) बताई जा रही है। मृतकों में राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रिंस कुमार और अरमान अली हैं। रोहित यादव, राकेश कुशवाह, सलमान खान को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर में पाए गए मृत
जिस कमरे में ये घटना हुई उसके बगल के कमरे में कुणाल यादव भी रह रहे थे। उन्होंने कहा कि सुबह करीब सात बजे कुछ लोग उस कमरे के बाहर पहुंचे और आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में दरवाजा तोड़ दिया गया। देखा गया कि चार लोग मृत पड़े हुए हैं और तीन की हालत गंभीर है। तीनों को अस्पताल ले जाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

Parliament: देश में मीडिया और उसके हितों की सुरक्षा के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

कमरे में जलाई थी अंगीठी
उन्होंने कहा कि रात में एक साथ खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गये थे। ठंड बहुत थी। इसलिए कमरे में ही अंगीठी जलाई गई थी। सूचना मिलने के बाद कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर, 2021 को हजारीबाग शहर के पेलावल-रोमी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग रूम में अंगीठी व रूम हीटर जला कर सोए थे।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.