प्यार, गबन और नशा: कहां से कहां पहुंच गई सुशांत सिंह मामले की मिस्ट्री

161

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या का मामला दिनों दिन नए करवट ले रहा है। हत्या-आत्महत्या और पैसों के गबन को लेकर उठा बवाल अब नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है। नशा करने, कराने और सप्लाई करने दायरे में कई लोगों का नाम सामने आ रहा है। पहले जहां इस मामले में रिया, शोविक और सैम्युअल मिरांडा का नाम सामने आ रहा था वहीं मोबाइल चैट से उठे सवालों ने कई नए नाम सामने ला दिए हैं जिनको लेकर शक की सुई घूम रही है। इन लोगों से मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) लगातार पूछताछ कर रहा है। एक नजर डालते हैं उन नामों पर जिनका इस मामले में आए नशे के एंगल में हुई बातचीत में कहीं न कहीं उल्लेख है।
रिया चक्रवर्ती
रिया सुशांत सिंह राजपूत की लिव इन पार्टनर थीं। सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए उनके खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। रिया इस पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी हैं। पटना में दर्ज एफआईआर के बाद शुरू हई रिया की जांच अब नशा करने और नशा कराने तक पहुंच गई है। इसमें रिया के मोबाइल पर नशे को लेकर किये गए चैट आधार बने हैं।
शोविक चक्रवर्ती
रिया के भाई शोविक के मोबाइल पर नशे से संबंधित लोगों के साथ मिले चैट से वो एनसीबी के निशाने पर आ गया। शोविक चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में सामने आए ड्रग एंगल में एक मास्टमाइंड के रूप में सामने आया है। शोविक ना सिर्फ ड्रग पैडलर्स के संपर्क में था, बल्कि सुशांत के लिए ड्रग्स भी मंगवाया करता था। वहीं रिया की शोविक संग ऐसी वाट्सऐप चैट भी सामने आई हैं जो दिखाता है कि रिया, अपने भाई के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम किया करती थीं।
दीपेश सावंत
सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के हेल्पर दीपेश सावंत ने ड्रग विवाद में एनसीबी के सामने ऐसे खुलासे किए हैं जिसकी वजह से रिया पर कई तरह के सवाल उठे हैं। दीपेश ने माना है कि रिया ड्रग मंगवाया करती थीं और दीपेश वो ड्रग लाया करता था। ऐसे में ड्रग विवाद में रिया और दीपेश का भी सीधा संपर्क सामने आया है।
सैम्युअल मिरांडा
सैम्युअल मिरांडा सुशांत सिंह राजपूत का हाउस मैनेजर था। एनसीबी के अनुसार पूछताछ में सैम्युअल मिरांडा ने ये बात स्वीकार की है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स कलेक्ट करता था।
मोबाइल चैट के आधार पर सैम्युअल और शोविक को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरव आर्या
गौरव आर्या होटल व्यवसाई हैं। सुशांत केस में गौरव को भी एक अहम कड़ी माना गया है। गौरव संग रिया चक्रवर्ती की बातचीत भी सामने आई है। गौरव ने ईडी को बताया था कि साल 2017 में उनकी रिया से गोवा में मुलाकात हुई थी। गौरव ने इस बात का जिक्र तो किया है कि रिया ने उनसे एक बार ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया है वे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। अब गौरव आर्या ने जरूर खुद को इस विवाद से दूर रखा है, लेकिन एक ऐसा वाट्सऐप ग्रुप मिला है, जिसमे रिया के दोस्त और गौरव शामिल हैं। उस ग्रुप में ड्रग्स को लेकर भी चर्चा हुई है।
जया शहा
टैलेंट मैंनेजर जया शहा का नाम भी कई बार सामने आया है। सुशांत के ड्रग्स एंगल में ये अहम कड़ी हैं। शुरूआती जांच के समय सबसे पहले जया की रिया संग बातचीत ने ड्रग्स एंगल को बड़ा बना दिया था। 25 नवंबर 2019 को रिया की जया से बातचीत हुई थी। उस चैट में जया, रिया से कह रही थीं- चाय या फिर कॉफी में बस 4 बूंद डालो और उसे पी लो। 30 से 40 मिनट में किक मिलेगी। उनकी इस चैट से अंदाजा लगाया गया था कि रिया का भी ड्रग विवाद से कनेक्शन था।
श्रुति मोदी
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं श्रुति मोदी ने भी ड्रग मामले में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने पूछताछ के दौरान माना है कि सुशांत के घर ड्रग्स का माहौल बना रहता था और पार्टियां काफी आम थीं। वहीं श्रुति के वकील ने यहां तक कहा है कि उनकी क्लाइंट तो 10 दिन बाद ही सुशांत के यहां से जॉब छोड़ना चाहती थीं। उन्हें वो ड्रग कल्चर नहीं पसंद था। श्रुति मोदी के वकील ने अपने दावे में एक बड़े नाम खत्री का खुलासा किया है। जिस पर उन्होंने आरोप लगाया है कि खत्री ही जिसका पूरा नाम उन्हें नहीं पता है ड्रग सप्लाई किया करता था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.