देश प्रेमियों को खटक रही पाक खिलाड़ियों की विशेष मेहमान नवाजी, जानें पूरा वाकया

युवक ने भारत में पाक खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड कलाकारों अमिताभ बच्चन और अरिजित सिंह को बुलाने सहित गरबा का आयोजन करने पर बीसीसीआई (BCCI) को आड़े हाथों लिया है।

82

सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में भाग लेने भारत आये पाकिस्तानी खिलाड़ियों (pakistani players) की विशेष मेहमान नवाजी पर काफी आक्रोश व्यक्त करते दिखाई दे रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत होता दिखाया गया है।

पाक खिलाड़ियों के लिए गरबा आयोजन क्यों ?
युवक ने भारत (India) में पाक खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड कलाकारों (bollywood artists) अमिताभ बच्चन और अरिजित सिंह को बुलाने सहित गरबा का आयोजन (Garba events) करने पर बीसीसीआई (BCCI) को आड़े हाथों लिया है। उसने बीसीसीआई से पूछा है कि अभी एक महीने भी नहीं हुए अनंतनाग में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गये । जिस देश के आतंकियों ने इसे अंजाम दिया, उसी देश के लोगों की इस तरह से आवभगत करते उन शहीद परिवारों के एहसासों के बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा गया कि उनपर क्या बीतती होगी। युवक कह रहा है कि हम देशप्रेमियों को भारत-पाक मैच में कोई रुचि नहीं है। यह भले ही किसी के लिए टीआरपी का मसला हो। लेकिन हमारे लिए देश के सैनिक सर्वोपरि हैं।

बीसीसीआई को लिया आड़े हाथ
वायरल वीडियो में युवक यह सवाल कर रहा है कि रिजवान पर आईसीसी ने एक्शन क्यों नहीं लिया, जिसने इजराइल-हमास युद्ध का हवाला देते फिलिस्तीन के आतंकवादियों का खुलेआम समर्थन किया। जबकि इसी आईसीसी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ से इंडियन आर्मी की साइन वाला ग्लब्स उतरवा लिया था। युवक बीसीसीआई पर भी अपना आक्रोश व्यक्त करते कह रहा है कि आईसीसी की पूरी कमाई का 40 फीसदी बीसीसीआई लेता है । फिर भी बीसीसीआई चुप रहा।

यह भी पढ़ें – फाल्गुनी पाठक की गरबा नाइट के नाम पर 156 युवकों के साथ धोखाधड़ी, जानें कितने लिए पास के दाम

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.