सरकारी थाली में सांप, बाप रे बाप! नीतीश राज में पचास अस्पताल में

बिहार के अररिया में बड़ा हादसा! सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में मिला सांप। खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

219

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राज्य बिहार (Bihar) में एक बार फिर बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। यहां मिड-डे मील (Mid-Day Meal) में एक सांप (Snake) मिला है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां के अररिया (Araria) के एक सरकारी स्कूल (Government School) के मिड-डे मील में सांप खाने से करीब 50 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश बच्चों की हालत स्थिर है। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। स्कूल की इस घटना की खबर मिलते ही बच्चों के माता-पिता अस्पताल पहुंच गए।

खाने में सांप मिलने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों को खाना परोसा जा रहा था। इस दौरान सांप तो मिल गया, लेकिन तब तक 50से ज्यादा बच्चे खाना खा चुके थे। सबकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए

सख्त कार्रवाई के आदेश
अररिया के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाने में सांप मिलने से लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी बच्चे सकुशल हैं। खाने में सांप मिलने से हंगामा हुआ लेकिन किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। जांच के लिए टीम गठित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा कई बार हो चुका है
ये पहली बार नहीं है जब खाने में कुछ मिलाया गया हो। इससे पहले भी कई बार मिड-डे मील में मक्खियां, छिपकली आदि पाए गए हैं। इसके अलावा बिहार से मिड-डे मील खराब मिलने की भी जानकारी सामने आई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.