Sanatan Dharma स्टालिन-खड़गे रामपुर में लटके, पुलिस थाने में एफआईआर

सनातन धर्म पर स्टालिन के बयान का देश में विरोध हो रहा है। अयोध्या के संत परमहंस दास ने तो नकद पुरस्कार की घोषणा कर दी है।

193

तमिलनाडु (Tamilnadu) में सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर बयान को लेकर मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के पुत्र पर कानूनी शिकंजा कस रहा है। इन दोनों नेताओं के विरुद्ध रामपुर के अधिवक्ताओं ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Minister Udaynidhi Stalin) ने सनातन धर्म के विरोध में आक्षेपात्मक भाषण किया था। इसका देश में तीव्र विरोध किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में अधिवक्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत कराया है। इसमें धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) और धारा 153-अ (समाजों के बीच धार्मिक उन्माद भड़काने का) के अंतर्गत पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर की है। इस शिकायत को अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने दायर कराई है।

क्या हैं आरोप?
तमिनलाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन (M.K Stalin) के पुत्र उदयनिधि और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पुत्र प्रियांक (Priyank) पर हिंदुओं का भावनाओं को आहत करना आरोप है। शनिवार को तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू (malaria and dengue) से करते हुए इसलिए इसे खत्म किये जाने का विवादित बयान दिया था। उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए उन्हें आवाज उठाने का मौका देने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार भी प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म का विरोध करने के बजाय इसे मिटाने की बात कही। स्टालिन के कहा कि डेंगू, मलेरिया, कोरोना का विरोध नहीं किया जा सकता, इनको खत्म करना होता है। इसी तरह सनातन धर्म भी है, इसका विरोध करने के बजाय इसे समाप्त करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांची में देश की पहली सोलर सिटी का करेंगे लोकार्पण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.