समृद्धि राजमार्ग पर भीषण हादसा, पीएम मोदी समेत सीएम शिंदे ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के समृद्धि हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है।

79

महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) पूर्व में औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। बीती रात लगभग 1 बजे एक ट्रैवलर बस (Traveler Bus) और एक ट्रक (Truck) के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही 23 लोग घायल हैं। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर बैजापुर टोल प्लाजा (Baijapur Toll Plaza) के पास हुआ।

बैजापुर पुलिस चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कवथाड़े ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस पर खड़े एक ट्रक को पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैवलर ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैवलर में बैठे 12 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। 23 घायलों में से 6 को बैजापुर के ग्रामीण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाकी को संभाजीनगर जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारत की शानदार जीत का जोरदार जश्न, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है: प्रधानमंत्री
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि सुबह-सुबह संभाजीनगर में भीषण दुर्घटना की सूचना से मन दुःखी है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई: सीएम शिंदे
समृद्धि हाईवे पर हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने भी शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। आधी रात को हुए इस हादसे की मुख्यमंत्री ने जानकारी ली और हादसे के सही कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिये।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.