वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह, ठाणे के कॉलेज में एनसीसी का नाम और ऐसा गंदा काम

महाराष्ट्र के ठाणे में जोशी बेडेकर कॉलेज में एनसीसी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई है।

171

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में जोशी बेडेकर कॉलेज (Joshi Bedekar College) में सीनियर स्टूडेंट (Senior Student) द्वारा एनसीसी छात्रों (NCC Students) की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सजा के बहाने इन छात्रों को बारिश के बीच उनके सीनियर डंडों से बुरी तरह पीट रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि छात्रों को जमीन पर घुटनों के बल बैठाया गया और उपद्रवियों ने उन पर लाठियां बरसाईं। वीडियो वायरल होने के बाद दोषियों पर तुरंत कार्रवाई (Action) की मांग हो रही है।

ये पूरा मामला जोशी-बेडेकर कॉलेज का है। लगभग 8 छात्रों को एक पंक्ति में पुश-अप स्थिति में लेटाया जाता है। एनसीसी छात्रों ने अपना सिर जमीन पर ठिकाया लिया है। एक सीनियर छात्र हाथ में लकड़ी की छड़ी लेकर खड़ा है। अगर कोई छात्र थोड़ा सा भी हिलता है तो सीनियर उसे लकड़ी के डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आते हैं। पिटाई इतनी अमानवीय है कि छात्र रो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जानें लें मोबाइल का एंड्रॉइड वर्जन, जिसमें बंद होगी गूगल की सेवाएं

पुलिस में दर्ज नहीं मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की है, इसलिए अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस वीडियो को कॉलेज के ही एक छात्र ने रिकॉर्ड किया है। बताया जाता है कि इन सीनियर छात्रों का आतंक इतना है कि जूनियर छात्र डरे हुए हैं। शिकायत के लिए कोई भी आगे नहीं आया है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने कहा, “मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

देखें यह वीडियो- दिल्ली के विधेयक पर ‘आप’ का विरोध क्यों? सुनिये अमित शाह के शब्दबाण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.