जानें लें मोबाइल का एंड्रॉइड वर्जन, जिसमें बंद होगी गूगल की सेवाएं

गूगल ने अपने एंड्रॉइड वर्जन 4.4 किटकैट को बंद करने की घोषणा की है।

370

गूगल (Google) का एक नया फैसला सामने आया है, जिसके बाद कई एंड्रॉइड मोबाइल (Android Mobile) से प्ले स्टोर (Play Store) का सपोर्ट (Support) हटा दिया जाएगा। दरअसल, गूगल समय-समय पर पुराने एंड्रॉइड वर्जन (Android Version) से अपना सपोर्ट हटा देता है। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही गूगल एंड्रॉइड 4.4 किटकैट (KitKat) पर प्ले स्टोर का सपोर्ट हटाना शुरू कर देगा।

10 साल पुराना है वर्जन
एंड्रॉइड 4.4 किटकैट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था। इसे लॉन्च हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। 10 साल पुराने वर्जन पर बहुत कम यूजर्स हैं। गूगल ने बताया कि केवल 1 प्रतिशत एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट ही इस वर्जन पर काम करते हैं। इस वजह से इस पर गूगल प्ले सेवाएँ का सपोर्ट जारी नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अजित के सीएम बनने की चर्चाओं पर फडणवीस का रोक, बोले- महायुति के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे

गूगल का सपोर्ट बंद होने के बाद इस वर्जन पर चलने वाले फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से संबंधित अपडेट नहीं मिलेंगे। इसके बाद 4.4 किटकैट यूजर्स के पास केवल प्ले सर्विसेज 23.30.99 रह जाएंगी।

इस तरह अपडेट करें
जिन यूजर्स का फोन पुराने किटकैट वर्जन पर चल रहा है, वे मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर फोन ओएस का अपडेट चेक कर सकते हैं। अगर उनके लिए लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध होगा तो वे उससे फोन को अपडेट कर प्ले सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे।

देखें यह वीडियो- दिल्ली को केंद्र शासित किसने बनाया? विपक्ष की तो बोलती बंद हो गई 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.