कूनो नेशनल पार्क में एक और मौत, मृत चीतों की संख्या हुई 7

चीते तेजस की मौत के बाद अब तक कूनो नेशनल पार्क मे 4 चीते ओर 3 शावकों की हो चुकी हे मौत। तेजस उन चीतों में शामिल है, जिन्हें साउथ अफ्रीका से लाया गया था।

107

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक और बुरी खबर सामने आई है। कूनो में एक और नर चीते (Male Cheetah) की मौत (Death) हो गई है। नर चीता तेजस की मौत हो गई है। निगरानी टीम (Monitoring Team) को तेजस घायल अवस्था में मिला, जिसके बाद निगरानी टीम ने उसका इलाज (Treatment) किया, लेकिन इलाज के बाद भी तेंदुए की जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि वह घंटों तक बेहोश रहे।

उधर, चीता तेजस की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में 4 चीते और 3 शावकों की मौत हो गई है। बता दें कि चीता तेजस उन चीतों में शामिल है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।

इससे पहले 25 मई को कूनो नेशनल पार्क में दो और शावकों की मौत हो गई थी। चीता तेजस की मौत के बाद पिछले कुछ महीनों में अफ्रीकी देशों से भारत आए कुल 7 चीतों की मौत हो चुकी है। पहले तीन चीतों और फिर तीन शावकों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कोलकाता, क्या कर पाएगा तहकीकात ?

नामीबिया से भारत आए चीतों में से एक साशा की 27 मार्च को किडनी से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। ऐसा माना जाता है कि साशा नामीबिया में कैद के दौरान इस बीमारी की चपेट में आ गई थी और कुनो पहुंचने के बाद से वह अस्वस्थ थी। दक्षिण अफ्रीका के चीता उदय की 13 अप्रैल को मृत्यु हो गई। माना जाता है कि उदय की मृत्यु कार्डियोपल्मोनरी विफलता से हुई थी। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की 9 मई को संभोग के दौरान लगी चोटों के कारण मौत हो गई।

महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीता कार्यक्रम के तहत अफ्रीकी देशों से चीतों को भारत लाया गया है। इसका उद्देश्य सात दशकों के विलुप्त होने के बाद देश में चीतों की आबादी को एक बार फिर से पुनर्जीवित करना है।

देखें यह वीडियो- मुंबई में फर्जी पुलिसकर्मी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.