एमपी में तिलक लगाने पर स्कूल की तकरार, छात्रों को दे‌ दिया ऐसा दंड

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक दिन पहले स्कूल पहुंचे बच्चों को टीचर ने भगा दिया

127

इंदौर (Indore) के धार रोड स्थित एक स्कूल (School) में माथे पर तिलक (Tilak) लगाकर आने पर कुछ बच्चों को स्कूल में आने नहीं दिया। स्कूल की शिक्षिका (Teacher) ने बच्चों (Children) को कहा कि तिलक मिटाकर स्कूल आओ, नहीं तो टीसी दे देंगे। मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) द्वारा स्कूल को नोटिस (Notice) थमाया जा रहा है।

धार रोड स्थित श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को छह-सात बच्चे तिलक लगाकर पहुंचे थे। इस पर टीचर ने एक बच्चे को थप्पड़ मारकर स्कूल से भगा दिया। वहीं अन्य बच्चों से कहा गया कि वे तिलक मिटाकर आएं, उसके बाद ही उन्हें स्कूल आने दिया जाएगा, अन्यथा टीसी थमा दी जाएगी। कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा। जब इसकी जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई तो वे स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया।

यह भी पढ़ें- बिंदी लगाकर आने पर शिक्षक की पिटाई से आहत छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

स्कूल आना है तो तिलक मिटाकर आओ: प्रिंसिपल
परिजनों के हंगामे के बाद भी प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह और शिक्षक अपनी जिद पर अड़े रहे। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा। स्कूल आना है तो तिलक मिटाकर आओ। प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि वे धर्मवाद नहीं चाहते और कलेक्टर जैसा आदेश देंगे हम वैसा ही करेंगे।

स्कूल को देंगे नोटिस
उधर, मामले की शिकायत जब जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा।

अब कोई गलती होगी… सीधा ताला लगेगा
स्कूल पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानन्द भाग के महानगर सह मंत्री रोहित मालवीय का कहना है कि अभी तक प्राचार्य से इस विषय पर शांतिपूर्वक चर्चा हुई है। अगर दोबारा ऐसा मामला सामने आया तो सबसे पहले ताला लगाया जाएगा। बातचीत बाद में होगी।

देखें यह वीडियो- मुंबई में फर्जी पुलिसकर्मी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.