मथुरा: बरसाना में बड़ी दुर्घटना, मंदिर में दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत

राधा जन्मोत्सव के मौके पर मथुरा स्थित बरसाना मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

82

राधा जन्मोत्सव (Radha Janmotsav) पर बरसाना (Barsana) में राधारानी के दर्शन करने आए दो भक्तों (Two Devotees) की मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद प्रशासन (Administration) में हड़कंप मच गया है। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताया है। खबर है कि शनिवार सुबह राधारानी मंदिर (Radharani Temple) में अभिषेक के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुदामा चौक की सीढ़ियों के पास भीड़ के दबाव के कारण दम घुटने से 70 वर्षीय एक श्रद्धालु की मौत हो गयी। ऐसे में प्रयागराज निवासी 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि अपने परिवार के साथ राधारानी के दर्शन के लिए बरसाना पहुंचे थे। वह सुबह दर्शन के लिए जाने वाली थीं और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ की नगरी ‘वाराणसी’ पहुंचे सचिन तेंदुलकर, पीएम मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

बीमारी के कारण भक्तों की मृत्यु हो गई
इससे पहले कि डॉक्टर उसका इलाज कर पाते, उसकी मौत हो गई। राजमणि की बहन शोभा ने बताया कि वह मधुमेह से पीड़ित थे। धर्मशाला से डॉक्टर के पास ले जाते समय रास्ते में ही राजमणि की जान चली गयी। सीएससी प्रभारी मनोज ने बताया कि श्रद्धालु को अस्पताल लाया गया, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि दो श्रद्धालुओं की मौत बीमारी के कारण हुई है। एक कटारा पार्क में और दूसरा धर्मशाला में, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.