Delhi Liquor Scam: के. कविता से आज होगी पूछताछ, CBI ने तैयार की है 10 सवालों की लिस्ट

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई आज कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले की आरोपी के. कविता से पूछताछ करेगी।

174

शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Case) में बीआरएस (BRS) नेता के. कविता (K. Kavita) सीबीआई (CBI) की हिरासत (Custody) में हैं। कविता पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली (Delhi) की नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) में दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों (Liquor Traders) को एंट्री दी है। जिसके बदले में के. कविता ने श्रीनिवासलू मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी (Raghav Magunta Reddy) की मदद से शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये इक्कठा कर आप पार्टी को दिए थे। आरोप यह भी है कि के. कविता ने यह सब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर किया है।

फिलहाल, शुक्रवार दोपहर को सीबीआई के. कविता को तिहाड़ जेल से सीबीआई हेड क्वार्टर ले गई थी, जहां अब अगले तीन दिनों तक कविता से इस घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Mega Block: रविवार को तीनों रूट पर मेगा ब्लॉक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रेलवे शेड्यूल

कविता सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे से सीबीआई कविता से पूछताछ शुरू करेंगे। कविता को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने के आदेश हैं। ऐसे में के. कविता से पूछताछ की न सिर्फ वीडियोग्राफी की जाएगी, बल्कि उनके बयान भी लिखित तौर पर दर्ज किए जाएंगे। यह पूछताछ 2 एसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में महिला अधिकारी द्वारा की जाएगी।

क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
सवाल नंबर 1 : इंडोस्पिरिट कंपनी से आपका कनेक्शन है?

सवाल नंबर 2 : क्या बुच्ची बाबू और अरुण रामचंद्रन पिल्लई के जरिये समीर महेंद्रू की कम्पनी इंडोस्पिरिट में आपने 65 परसेंट की हिस्सेदारी हासिल की?

सवाल नंबर 3 : विजय नायर से आपकी पहली मुलाकात कब और किसने करवाई?

सवाल नंबर 4 : क्या विजय नायर को 100 करोड़ रुपये आपने दिए और कहां से कैसे पैसा इकठ्ठा किया गया?

सवाल नंबर 5 : 20 सितंबर 2021 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में किसने मीटिंग बुलवाई थी और उसमें आपके साथ कौन-कौन शामिल था?

सवाल नंबर 6 : मीटिंग में क्या तय हुआ और क्या वहां पॉलिसी का ड्राफ्ट नॉट भी आपको दिखाया गया था?

सवाल नंबर 7 : आपकी फोन पर पहली बार मनीष सिसोदिया से बात कब हुई थी और किसके जरिये हुई?

सवाल नंबर 8 : विजय नायर से हुई बातचीत के बाद आप डायरेक्ट अरविंद केजरीवाल से मिली थी?

सवाल नंबर 9 : हवाला कारोबारियों, अप्रूवर्स, विटनेस के 161 और 164 के स्टेटमेंट है, जिसमें गोवा में हवाला के जरिए आरोपी राजेश जोशी ने 11 करोड़ रुपये गोवा भेजे थे? आपको क्या इसकी जानकारी थी?

सवाल नंबर 10 : आपके पीए के 164 के स्टेटमेंट है आरोप है कि आपके कहने पर अभिषेक बोइनपल्ली ने बड़ा एमाउंट हवाला के जरिए कैश के रूप में गोवा भिजवाया था?

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.