Haryana : खेत में क्यों उतरा चीता हेलीकॉप्टर? जानिये इस खबर में

गांव के खेत में हेलीकॉटर उतरने से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान भी सवार थे।

472

हरियाणा(Haryana) के यमुनानगर जिले के थाना छछरौली के गांव जटेहेड़ी के एक खेत में 7 दिसंबर की सुबह तकनीकी खराबी के चलते सेना के चीता हेलीकॉप्टर को लैंडिंग(Cheetah helicopter landing) करनी पड़ी। बाद में दूसरे हेलीकॉप्टर से आए जवानों ने तकनीकी दूर की। उसके बाद दोनों हेलीकाॅप्टरों ने उड़ान भरी।

जमा हो गईम ग्रामीणों की भीड़
गांव के खेत में हेलीकॉटर उतरने से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान भी सवार थे। लगभग आधा घंटा के बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से आने लोगों ने तकनीकी दूर की। आधा घंटे के बाद चीता हेलीकॉप्टर ने दोबारा से उडान भरी।

Liquor Scam: मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दायर की पुनर्विचार याचिका, सर्वोच्च न्यायालय 11 दिसंबर को करेगा सुनवाई

तकनीकी खराबी के कारण उतारने की जानकारी
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह 9 बजे के करीब थाना छछरौली के अंतर्गत गांव जटेहड़ी में सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी(Technical fault in Cheetah helicopter) के कारण उतारने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.