UP Budget 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, कई नई योजनाएं भी हुईं शामिल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूपी का 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया गया है।

150

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान मंडल बजट (Assembly Budget) सत्र के दौरान सोमवार (5 फरवरी) को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharitmanas) की चौपाई पढ़ने के साथ विधानसभा (Assembly) में वर्ष 2024-25 का 07 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया। बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये की नई योजनाएं (New Schemes) सम्मिलित की गई है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) के नेतृत्व में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है। इन्वेस्टर समिट हुई है। लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर सिटी विकसित की जाएगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने विकास गाथा लिखी है। हमारी सरकार में रिकार्ड गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। निराश्रित महिला पेंशन में वॄद्धि की गई है। युवक मंगल दल का गठन किया है। यह बजट युवाओं के लिए है। समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं हैं।

यह भी पढ़ें- UP Budget 2024: महिला किसानों को सशक्त बनाने के लिए 200 उत्पादक समूहों का होगा गठन

उन्होंने बताया कि बजट में कुल प्राप्तियां 07 लाख 21 हजार 333 करोड़ 82 लाख रुपये अनुमानित है। कुल प्राप्तियों में 06 लाख 06 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये की राजस्व प्राप्तियां तथा 01 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये की पूंजीगत प्राप्तिया सम्मिलित हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 04 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 02 लाख 70 हजार 86 करोड़ रुपये और केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 02 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये सम्मिलित है।

उन्होंने बताया कि बजट सत्र 2024-2025 में कुल व्यय 07 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये अनुमानित है। कुल व्यय में 05 लाख 32 हजार 655 करोड़ 33 लाख रुपये राजस्व लेखे का व्यय है तथा 02 लाख 03 हजार 782 करोड़ 38 लाख रूपये पूंजी लेखे का व्यय है।

बजट रखते हुए उन्होंने कहा कि समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के पश्चात् 15 हजार 103 करोड़ 89 लाख रुपये का घाटा अनुमानित है। जबकि लोक लेखे से 05 हजार 500 करोड़ रुपये की शुद्ध प्राप्तियां अनुमानित हैं। उन्होंने बताया कि समस्त लेन-देन का शुद्ध परिणाम 09 हजार 603 करोड़ 89 लाख रुपये ऋणात्मक अनुमानित है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शेष 38 हजार 189 करोड़ 66 लाख रुपये को हिसाब में लेते हुये अन्तिम शेष 28 हजार 585 करोड़ 77 लाख रुपये अनुमानित है।

यह भी पढ़ें- UP Budget: पेपरलेस बजट नए उत्तर प्रदेश में रामराज्य की आधारशिला बनेगा: मुख्यमंत्री योगी

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्व बचत 74 हजार 147 करोड़ 07 लाख रुपये अनुमानित है, जबकि राजकोषीय घाटा 86 हजार 530 करोड़ 51 लाख रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिये अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की कर्मठता, उनकी भविष्यलक्षी दूरदृष्टि, समाज को संगठित कर खुशहाली के मार्ग पर आगे ले चलने की क्षमता और समाज के हर वर्ग के लिए समदृष्टि के प्रति यह बजट संकल्पित है। उन्होंने बजट का गुणगान करते हुए कहा कि यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं- तुम्हारी शख्सियत से ये सबक लेंगी नई नस्लें, वहीं मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है। डुबो देता है कोई नाम तक भी खानदानों का, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.