Sushil Modi: विशेष विमान से सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे नड्डा

उनका पार्थिव शरीर आरएसएस कार्यालय विजय निकेतन लाया जाएगा।

429
xr:d:DAF77s9uzIQ:781,j:3997368360792954255,t:24040308

Sushil Modi: बिहार (Bihar) के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) के पार्थिव शरीर (mortal remains) को मंगलवार दोपहर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) लाया गया। एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पटना के दीघा घाट पर आज शाम ही सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। उनके अंतिम संस्कार में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शामिल होंगे। वह शाम को पटना पहुंचेंगे।

फूलों से सजी पुलिस की गाड़ी में सुशील मोदी का पार्थिव शरीर हवाई अड्डा से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ पुल, डॉ. आरएन सिंह गोलंबर से राजेंद्र नगर कंकड़बाग पुल होते हुए राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास जाएगा। इसके बाद यहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections: जनता फिर से रिकॉर्ड मार्जिन के साथ जीत का आशीर्वाद देगी- अमित शाह

विजय निकेतन लाया जाएगा पार्थिव शरीर
उनका पार्थिव शरीर आरएसएस कार्यालय विजय निकेतन लाया जाएगा। सुशील मोदी की अंतिम यात्रा दिनकर चौराहा-नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: के. कविता को फिर नहीं मिली राहत, अदालत ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दीघा घाट पर अंतिम संस्कार
बिहार विधान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.