भारत में कोरोना के नये स्ट्रेन की एंट्री !

यह शख्स 29 नवंबर को ब्रिटेन से भारत लौटा है। एयरपोर्ट पर इस शख्स का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, लेकिन उस समय इसकी रिपोर्ट निगटिव आई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने लगे।

90

ब्रिटेन में कोराना वायरस के मिले नये स्ट्रेन ने भारत में दस्तक दे दी है। नागपुर के एक 28 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन होने की आशंका डॉक्टरों ने जताई है। नागपुर मेडिकल कॉलेज के मुताबकि, यह शख्स 15 दिसंबर को कोरना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि अभी तक इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

यह शख्स 29 नवंबर को ब्रिटेन से भारत लौटा है। एयरपोर्ट पर इस शख्स का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, लेकिन उस समय इसकी रिपोर्ट निगटिव आई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने लगे।

चली गई सूंघने की क्षमता
नागपुर गवर्नैंट मेडिकल कॉलेज के सुरीटेंडेंटस डॉक्टर अविनाश गवांडे ने बताया कि सात दिन बाद इस शख्स को कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए और इसकी सूंघने की क्षमता चली गई थी। इसके बाद नंदनवन पब्लिक हेल्थ क्लिनिक में शख्स का दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया और 15 दिसंबर को उसका रैपिड ऐंटिजन टेस्ट हुआ। इस शख्स का परिवार भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गया है।

ये भी पढ़ेंः आसमान में चीन का विस्तारवाद, साथ दे रहा भारत का ये दोस्त!

22 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती
पहले यह परिवार महाराष्ट्र का गोंदिया गया था। 22 दिसंबर को यह ख्स अस्पताल में भर्ती हुआ है। इसके बाद शख्स के दो सैंपल लिए गए हैं। इनमें एक आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया और दूसरा सेंपल आगे की जांच के लिए पुणे भेजा गया है। नागपुर के म्यूनिसिपल कमिश्नर का कहना है कि जांच की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है कि मरीज में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन है, या नहीं।

ब्रिटेन से आए पांच कोरोना संक्रमित फरार
22 दिंसबर को ब्रिटेन से दिल्ली आये पांच कोरोना संक्रमित के भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। इनमें से तीन लोग दिल्ली में ही पाए गए हैं, जबकि एक जालंधर चला गया था। दूसरा आंध्र प्रदेश चला गया था। इन दोनों को 23 दिसंबर को पकड़कर दिल्ली लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में से एक अमृतसर के पंडोरी गांव का 46 वर्षीय व्यक्ति था। वह बिना किसी को भनक लगे दिल्ली एयर पोर्ट से बाहर निकल गया और जालंधर चला गया। वहां जाकर उनसने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चेक अप कराया। फिलहाल उसे दिल्ली लाया गया है।

11 लोग पाए गए संक्रमित
ब्रिटेन से दिल्ली एयर पोर्ट पर पहुंचे 11 यात्रियों में कोरोना संक्रमित पाया गया है। दिल्ली एयर पोर्ट पर सभी यात्रियों की कोरोना टेस्ट की जांच का काम जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर को सौंपा गया है। इसकी संस्थापक गौरी अग्रवाल में बताया कि चार उड़ानों के 50 यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है।

दिल्ली सरकार सतर्क
ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार सतर्क है और वहां से आनेवाले यात्रियों को अलग आइसोलेटेड फैसिलिटी में रखा जा रहा है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने लोक नायक अस्पताल को अलग से आइसोलेशन यूनिट बनाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.