हरियाणा में हिंसा का राजस्थान में असर : भरतपुर जिले की इन तहसीलों में इंटरनेट बंद

नूंह में निकाली जाने वाले भगवा यात्रा का असर भरतपुर में नहीं पड़े, इसके लिए भरतपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है।

220

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को पथराव और हिंसा के बाद अब भरतपुर के मेवात में भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। हरियाणा- भरतपुर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर जिले के कामां, पहाड़ी, सीकरी और नगर तहसील में 2 अगस्त की सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया है।

संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के आदेश के अनुसार हरियाणा में हुए पथराव और हिंसा के बाद जिले के जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। साथ ही सांप्रदायिक तनाव फैलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

बॉर्डर के आस-पास बढ़ाई गई सुरक्षा
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि नूंह में निकाली जाने वाले भगवा यात्रा का असर भरतपुर में नहीं पड़े, इसके लिए भरतपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है। हरियाणा बॉर्डर के आस-पास पुलिस जाब्ता तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है। मंगलवार सुबह यहां मार्च निकाला गया। हालांकि नासिर-जुनैद की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए गोपालगढ़ थाना पुलिस की एक टीम हरियाणा में है। अभी नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

मोनू मानेसर ने जारी किया था वीडियो
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसमें मोनू मानेसर ने अपनी टीम के साथ यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था। मोनू मानेसर को भरतपुर पुलिस नासिर, जुनैद हत्याकांड में तलाश कर रही है। यात्रा में शामिल होने का दावा करते हुए मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हरियाणा से सटे मेवात इलाके के बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी किया था। जिससे नूंह में हुए बबाल का असर भरतपुर में न पड़े। शांति एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जिले के कामां, पहाड़ी, सीकरी और नगर क्षेत्र में 1 अगस्त सुबह 6 बजे से 2 अगस्त सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं। सोमवार को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसा की घटना हुई थी। इसके बाद से प्रशासन कम्यूनिकेशन सिस्टम की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहा है।

भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की वापसी

मेवात में अलर्ट
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने 31 जुलाईनकी शाम को मेवात क्षेत्र के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया। मेवात क्षेत्र में पुलिस बल लगातार नजर बनाए हुए हैं। मेवात के सीमा क्षेत्र में विशेष पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की कोई गलत गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.