Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस आज सीएम केजरीवाल के माता-पिता से करेगी पूछताछ

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार (22 मई) को अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ करेगी।

323

दिल्ली (Delhi) के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के घर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट का मामला 13 मई को सामने आया था। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार (16 मई) को एफआईआर दर्ज (FIR Registered) की थी। जिसके बाद शुक्रवार (17 मई) को आरोपी विभव कुमार (Vibhav Kumar) को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले को लेकर आज दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से पूछताछ कर सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करने वाली है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई है।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Metro: दिल्ली से आगरा तक चलेगी वंदे भारत मेट्रो, लोगों का सफर अब होगा आसान

दिल्ली पुलिस कई दिनों से संपर्क में है
बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक महिला अधिकारी पिछले दो दिनों से सीएम केजरीवाल के परिवार वालों से संपर्क कर रही हैं और उनसे जांच के लिए समय मांग रही हैं। यही वजह है कि आज दिल्ली पुलिस सीएम के घर जाकर उनके माता-पिता और पत्नी सुनीता से पूछताछ कर सकती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा की कड़ी निंदा की है और कहा है कि किस तरह से अरविंद केजरीवाल के बीमार और बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार किया जा रहा है।

क्या पूछेगी पुलिस?
सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से किस सवाल की पूछताछ करना चाहती है। दिल्ली पुलिस ने हमले के वक्त कमरे में मौजूद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की, घटना के वक्त अरविंद केजरीवाल कहां थे, विभव ने किसके कहने पर स्वाति के साथ मारपीट की? ऐसे कुछ सवाल पूछ सकते हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.