SDRF Boat Capsized: महाराष्ट्र की प्रवरा नदी में SDRF टीम की नाव पलटी, तीन जवानों की मौत

अहमदनगर जिले में आकोले तहसील के सुगांव गांव के पास गुरुवार सुबह प्रवरा नदी में एसडीआरएफ टीम की नाव पलट गई।

361

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर जिले (Ahmednagar District) में आकोले तहसील (Akole Tehsil) के सुगांव गांव के पास गुरुवार सुबह प्रवरा नदी (Pravara River) में एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) की नाव पलट गई। जिससे एसडीआरएफ के 03 जवानों की डूबने से मौत हो गई। नाव पर सवार एक जवान और एक स्थानीय नागरिक लापता हैं। गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं।

एसडीआरएफ के अधिकारी शैलेश कुमार हिंगे ने गुरुवार को बताया कि प्रवरा नदी में सुगांव गांव के पास बुधवार शाम को दो लोग डूब गए थे। इन दोनों में से एक का शव बुधवार रात तक निकाल लिया गया था। जबकि आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस आज सीएम केजरीवाल के माता-पिता से करेगी पूछताछ

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इस हादसे में एसडीआरएफ टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम के 4 जवान और एक स्थानीय नागरिक नाव पर सवार थे। अचानक नाव पलटने से पांच लोग डूब गए। इनमें से तीन जवानों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। मौके पर एक जवान और एक स्थानीय शख्स और बुधवार को डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.