Holi 2024: होली मनाने लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैनिकों को लगाया गुलाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में जवानों के साथ होली मनाने के लिए पहुंचाने वाले थे लेकिन मौसम में हुए बदलाव के कारण उन्हें सियाचिन दौरे को रद्द करना पड़ा और उन्होंने लेह में जवानों के साथ होली मनाई।

77

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सेना प्रमुख मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) के साथ रविवार (24 मार्च) को लद्दाख (Ladakh) के लेह (Leh) में जवानों के साथ होली मनाने के लिए पहुंचे। लेह हवाई अड्डे (Airports) पर रक्षा मंत्री का लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा, प्रशासन और सेना के उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया।

रक्षा मंत्री ने लेह में हॉल ऑफ फेम पर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले जवानों को याद करते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान राजनाथ ने जवानों के साथ होली मनाई। उन्हें गुलाल लगाते हुए मिठाई भी खिलाई।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: जेडीयू ने जारी किए 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में जवानों के साथ होली मनाने के लिए पहुंचाने वाले थे लेकिन मौसम में हुए बदलाव के कारण उन्हें सियाचिन दौरे को रद्द करना पड़ा और उन्होंने लेह में जवानों के साथ होली मनाई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.