Lok Sabha Elections 2024: जेडीयू ने जारी किए 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं। जेडीयू ने आज अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया।

75

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal United) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों (Candidates) के नामों की घोषणा कर दी है। रविवार (24 मार्च) को जदयू ने 16 प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा की है। सीतामढ़ी के सांसद और जदयू नेता सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है। उनके जगह विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया गया है। सीवान की सांसद कविता सिंह का भी टिकट कट गया है। उनके जगह विजयालक्ष्मी देवी को पार्टी ने लोकसभा उम्मीवार बनाया है।

सूत्रों के अनुसार, मुंगेर से ललन सिंह और शिवहर से लवली आनंद को टिकट दिया गया है। अधिकांश उम्मीदवार रिपीट हैं। सिर्फ सीवान, सीतामढी, शिवहर और किशनगंज में नये उम्मीदवार उतारे गये हैं। संजय झा ने कहा कि 6 पिछड़ा, 5 अति पिछड़ा, 1 महादलित, 1 मुस्लिम, 3 ऊंची जाति के लोगों को टिकट दिया गया है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- RKS Bhadauria: भाजपा में शामिल हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, गाजियाबाद से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

भाजपा 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी
बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट दी गई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.