Bihar: हनुमान मंदिर में लगे ध्वज को जलाया, डीएम ने दिया ये आश्वासन

घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान हेतु आसपास के सीसीटीवी को भी जिला आसूचना टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

248

Bihar के सहरसा जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी हनुमान मंदिर(Hatia Gachi Hanuman Temple of Sadar Police Station area located in Saharsa District) के बाहर में लगे हुए ध्वज को 1 जनवरी की रात्रि में असामाजिक तत्वों(Antisocial element) द्वारा जला दिया गया। इस घटना पर स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया गया। उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक(District Officer and Superintendent of Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया ।इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौजूद लोगों को समझाकर शांत कराया।

सीसीटीवी खंगालने का काम शुरू
घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान हेतु आसपास के सीसीटीवी को भी जिला आसूचना टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।साथ ही साथ घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस समय वर्तमान में स्थित सामान्य तथा नियंत्रित है। घटना पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा शांति एवं सद्भाव को कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों की पहचान करने की अपील की गई है।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
स्थानीय लोगों ने बताया कि अवांछित तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे पूर्व भी कई घटनाएं घट चुकी है। लेकिन समय रहते लोगों ने सभी समुदाय के साथ बैठकर पूर्व में भी इसका निराकरण किया गया है।जिला प्रशासन ने अवांछित तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शांति के हर संभव प्रयास आवश्यक है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.