Uttar Pradesh: हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार

संदेह के आधार पर उसके सामानों की जांच की गई तो गांजा बरामद किया गया।

99

रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से एक तस्कर (Smuggler) को 24 किलो गांजा (Hemp) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम गुलशन कुमार बताया गया है। वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर का रहने वाला है। इसके पास से चार पैकेट में कुल 24 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा का बाजार मूल्य दो लाख 40 हजार बताया जा रहा है।

रविवार (24 मार्च) को मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर हटिया स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक को व्यक्ति काले रंग का पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ संदेहास्पद स्थिति में देखा गया।

यह भी पढ़ें- Holi 2024: होलिका दहन पर भद्रा का साया, आज रात्रि 11 बजकर 13 मिनट के बाद करें होलिका दहन

तस्कर गिरफ्तार
संदेह के आधार पर उसके सामानों की जांच की गई तो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार डीडी किट से जांच किया गया जो पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद एएसआई रवि शेखर ने गांजा जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.