नूंह हिंसा के विरोध में दिल्ली की सड़कों पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ता

दिल्ली के घोंडा चौक पर प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता को रोका गया।

229

हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा (Violence) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली के घोंडा चौक से पैदल ही प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें पुलिस (Police) ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। बैरिकेडिंग से पहले पुलिस द्वारा रोके जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

दरअसल, नूंह हिंसा के विरोध में वीएचपी और बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर प्रदर्शन की योजना बनाई है। जिसे देखते हुए दिल्ली में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, अन्य इलाकों से भी प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसा में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने उनके परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- इंदापुर में बड़ी दुर्घटना: कुआं निर्माण के दौरान अंदर गिरे मजदूर, बचाव कार्य जारी

नूंह हिंसा में 6 की मौत, 116 गिरफ्तार
आपको बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 2 होम गार्ड के जवान भी शामिल हैं और चार आम नागरिक बताये जा रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिनमें से 3 कंपनियां पलवल में, 2 कंपनियां गुरुग्राम में, 1 कंपनी फरीदाबाद में और 14 कंपनियां नूंह में तैनात की गई हैं। वहीं, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आज रिमांड लिया जाएगा। ताकि उनसे हिंसा में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। वहीं, नूंह हिंसा के बाद राज्य के कई शहरों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.