कोयंबटूर बम धमाका प्रकरण में गिरफ्तारी, आईएसआईएस से संबद्ध है आरोपी मोहम्मद

कोयंबटूर बम धामाके में मारे गए आरोपी जमीश मुबीन के घर से पुलिस को पोटैशियन नाइट्रेट, अल्यूमीनियम, सल्फर और चारकोल बरामद किया गया था। धमाके में बुरी तरह से क्षतविक्षत मुबीन के शव की पहचान भी कठिन थी।

156
कोयंबटूर बम धमाका एनआईए

कोयंबटूर बम धमाका 23 अक्टूबर 2022 को हुआ था। एक कार में आईईडी रखा गया था, जो मंदिर के समक्ष पहुंची तो धमाका हो गया। इस घटना में कार में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब इस प्रकरण में एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े मोहम्मद इदरीस को गिरफ्तार किया है।

कोयंबटूर बम धमाका (Coimbatur Bomb Blast) उक्कदम के इस्वरन कोविल स्ट्रीट पर स्थित मंदिर (Ukkadam Eshwaran temple) के समक्ष किया गया था। धमाके के लिए आईईडी (IED) एक गाड़ी में ले जाया जा रहा था। गाड़ी को जमेशा मुबीन (Jamesha Mubin) चला रहा है। जमेशा मुबीन और मोहम्मद इदरीस (Mohammed Isdris) एक दूसरे के मित्र थे और आतंकी गतिविधि में शामिल थे। गाड़ी जैसे ही मंदिर के सामने पहुंची उसमें धमाका हो गया। इस धमाके में गाड़ी चला रहा जमेशा मुबीन मारा गया।

आईएसआईएस से संबंध
कोयंबटूर बम धमाके के बाद इसकी जांच एनआईए (NIA) ने अपने हाथ में ले ली। जांच में सामने आया कि, जमेशा मुबीन आईएसआईएस (ISIS) के विचार से प्रभावित था। इसी प्रभाव में उसने आतंकी संगठन (terrorist Organisation) के प्रति अपना समर्पण दिखाने के लिए बम धमाका किया। इसमें एक अन्य आतंकी संगठन का नाम भी सामने आया था, जो खलीफा अबू एल हसन अल हाशमी अल कुराशी था, इससे भी जमेशा मुबीन संलग्न था। मंदिर पर बम धमाका करने की योजना में जमेशा मुबीन के साथ मोहम्मद इदरीस समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें – लंदन के खालिस्तानियों के भारतीय संबंधों का भंडाफोड़, एनआईए की पंजाब हरियाणा में कार्रवाई

आरोप पत्र दायर
एनआईए ने कोयंबदूर में मंदिर के समक्ष हुए बम धमाके के प्रकरण में आरोप पत्र 20 अप्रैल और 2 जून 2023 को दायर कर दिया है। इस प्रकरण में दो आरोप पत्र दायर किये गए हैं, जिसमें छाह और पांच आरोपियों के नाम हैं। कोट्टई ईश्वरन मंदिर के समक्ष बम धमाके के बाद जब मारे गए आरोपी जमीश मुबीन के घर की चांज की गई तो नहां बड़ी संख्या में विस्फोटक पाए गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.