नवी मुंबई एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

सहायक पुलिस निरीक्षक सारिका झारझुने ने रविवार को मीडिया को बताया कि एटीएस की टीम को नवी मुंबई के खैराने गांव में बांग्लादेशी नागरिकों को छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी।

57

आतंकवाद निरोधक दस्ता (Anti Terrorism Squad) ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) के खैराने गांव में छापा मारकर (Raided) चार बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizens) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह सभी कई वर्ष से इसी इलाके में मजदूर के रूप में रह रहे थे। इस मामले की नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) छानबीन कर रही है।

सहायक पुलिस निरीक्षक सारिका झारझुने ने रविवार को मीडिया को बताया कि एटीएस की टीम को नवी मुंबई के खैराने गांव में बांग्लादेशी नागरिकों को छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान, कहा- एमपी की जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी

विस्तृत जांच की जा रही है
इसी जानकारी के आधार पर एटीएस और नवी मुंबई पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से खैराने गांव में छापा मारकर कमाल रियाज चौधरी (41), कमरून कमाल चौधरी (19), सोहेल अफरार खान (24) और आलमगीर ओली किरयारा शेख (38) को गिरफ्तार किया है। इनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इन चारों के संबंध में विस्तृत छानबीन की जा रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.