Rajasthan के पोखरण में संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान से कनेक्शन के मिले ऐसे सबूत

संदिग्ध युवक जनवरी 2024 से आर्मी कैंट एरिया में लेबर का काम करता था। युवक जांच के दौरान फोन पर बात करते पकड़ा गया।

131

Rajasthan के सीमावर्ती जिले जैसलमेर के पोखरण क्षेत्र(Pokhran area of border district Jaisalmer) से आर्मी इंटेलिजेंस ने 6 फरवरी को एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस(A suspected Pakistani spy arrested) को पकड़ा। संदिग्ध 2014 में अपने परिवार के साथ टर्म वीजा पर भारत आया(Came to India on term visa) था और अभी आर्मी कैंट एरिया(Army Cantt Area) में लेबर का काम कर रहा था।

पाकिस्तान से कनेक्शन के मिले सबूत
अधिकारियों के अनुसार युवक जनवरी 2024 से आर्मी कैंट एरिया में लेबर का काम करता था। युवक जांच के दौरान फोन पर बात करते पकड़ा गया। उसके फोन में पाकिस्तान के नंबर से बात करने और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लोगों से ऑडियो-वीडियो कॉल के जरिए बातचीत के भी सबूत मिले हैं। संदिग्ध युवक का नाम मनुजी भील (24) है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भावलपुर का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसियां गहनता से पूछताछ कर रही हैं।

पाकिस्तानी नंबरों पर की थी बातचीत
सूत्रों ने बताया कि मनुजी भील कैंट के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में काम करता था। पकड़े जाने पर तलाशी में उसके पास से एक फोन मिला, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से उसके पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में होने का खुलासा हुआ। इतना ही नहीं, उसके फोन में आर्मी को पाकिस्तान के कई नंबरों पर मेसेज, वॉट्सऐप चैट्स, वीडियो एवं ऑडियो कॉल से कनेक्टेड होने की भी जानकारी मिली है। पकड़े जाने से कुछ देर पहले भी उसने कुछ पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत की थी। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इस संदिग्ध को जैसलमेर पुलिस के कोतवाली थाने को सुपुर्द कर दिया है।

Chhattisgarh Assembly: कांग्रेस सरकार में 216 करोड़ रुपये का चावल घोटाला, भाजपा विधायक ने की यह मांग

पाकिस्तान का नागरिक
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि आरोपित पाकिस्तान का रहने वाला है, जो आर्मी कैंट में मजदूरी का काम कर रहा था। उसके पास से फोन भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। युवक लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां रह रहा था। इसके पाकिस्तान में संपर्क जैसी बात सामने आई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.