Chhattisgarh Assembly: कांग्रेस सरकार में 216 करोड़ रुपये का चावल घोटाला, भाजपा विधायक ने की यह मांग

छत्तीसगढ़ के खाद मंत्री दयालदास बघेल ने सदन को जानकारी कि 216 करोड़ रुपये के स्टॉक में कमी पाई गई। कौशिक ने कहा कि 216 करोड़ की गड़बड़ी हुई है।

106

Chhattisgarh Assembly बजट सत्र(Budget session) के दूसरे दिन(Second day of budget session) 6 फरवरी को प्रश्नकाल में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक(BJP MLA Dharamlal Kaushik) ने कांग्रेस सरकार में 216 करोड़ रुपए का चावल का स्टॉक कम(Rice stock worth Rs 216 crore less in Congress government) पाए जाने का तथ्य उठाते हुए गंभीर प्रश्न उठाये । उन्होंने जांच रिपोर्ट की जानकारी मांगी(Asked for information about investigation report) और अपनी ही सरकार के मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने की बात कही। उन्होंने प्रश्नकाल में पीडीएस दुकानों में स्टॉक की जांच की मांग(Demand to check stock in PDS shops) की सदन की। कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने की मांग की। मंत्री दयालदास बघेल(Minister Dayaldas Baghel) ने माना कि 216 करोड़ का चावल स्टॉक कम पाया गया(Rice stock worth Rs 216 crore found short) है। संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल(Parliamentary Affairs Minister Brijmohan Agarwal) ने कहा कि विधायकों की कमेटी से इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

धरमलाल कौशिक के साथ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने भी कार्रवाई की मांग की। बहस और विधायकों की नाराजगी देखते हुए सरकार ने सदन की सहमति से जांच कराने पर सहमति जताई।संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधायकों की कमेटी से इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

खाद मंत्री दयालदास बघेल का जवाब
भाजपा विधायक कौशिक के सवाल के जवाब में खाद मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि पूर्व खाद मंत्री ने 24 मार्च तक स्टॉक सत्यापन पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन उस अवधि में सत्यापन पूरा नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि 216 करोड़ रुपए का चावल का स्टॉक कम पाया गया है।श्री कौशिक ने कहा कि सदन की कमेटी बनाकर इस मामले की जाँच कराई जाये। केंद्र सरकार के भेजे गये चावल में गड़बड़ी हुई।इस मामले में क्या कार्रवाई की गई। पूर्व खाद मंत्री ने इसी सदन में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा था कि 23 मार्च 2022 तक स्टॉक का परीक्षक कर रिपोर्ट पेश की जाएगी, लेकिन रिपोर्ट पेश नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक परीक्षण कर जवाब देने की बात कही थी, लेकिन 23 मार्च को ही सत्रावसान कर दिया गया था। इसके बाद कोर्ट में मामला होने की बात कहकर जानकारी छिपाई।

सत्यापन पूरा नहीं करने पर सवालकौशिक ने सदन में कहा कि मार्च 2023 की स्थिति में जो परीक्षण किया गया, उसमें कितनी गड़बड़ी पाई गई? कितना एफ़आईआर दर्ज किया गया? कितना शार्टेज पाया गया? इस पर खाद मंत्री ने कहा कि पूर्व खाद मंत्री ने 24 मार्च तक स्टॉक सत्यापन पूरा करने की बात कही थी, लेकिन उस अवधि में सत्यापन पूरा नहीं किया गया था।

Akhilesh Yadav: ऐसा रहा है अखिलेश यादव का इंजीनियर से राजनेता बनने तक का सफर

धरमलाल कौशिक ने कहाः
धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा में आसंदी ने सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया था। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए इसे आसंदी की अवमानना बताया । भाजपा के अजय चंद्राकर ने कहा कि आसंदी के निर्देश के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आसंदी का जो भी निर्देश है, यह भविष्य में सुनिश्चित किया जाये कि उस पर गंभीरता से कार्यवाही हो।

खाद मंत्री दयालदास बघेल ने सदन को दी जानकारी
खाद मंत्री दयालदास बघेल ने सदन को जानकारी कि 216 करोड़ रुपये के स्टॉक में कमी पाई गई। कौशिक ने कहा कि 216 करोड़ की गड़बड़ी हुई है। नियम कहता है कि पीडीएस दुकानों में हर दो महीने में स्टॉक वेरिफ़िकेशन कर यह जानकारी लेनी है कि कितना चावल बचा है। जब नियमों में यह सब लिखा हुआ है तो 216 करोड़ रुपये के चावल की गड़बड़ी कैसे हो गई?

216 करोड़ रुपए की अनियमितता
अजय चंद्राकर ने पूछा कि मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि 216 करोड़ रुपए की अनियमितता हुई है। लेकिन कितने लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई। भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने कहा कि केंद्र सरकार ने 28 लाख मीट्रिक टन चावल केंद्र द्वारा दिए जाने की उल्लेख करते हुए कि , जिस परिवार में तीन व्यक्ति हैं, वहाँ उन्हें अपात्र क्यों किया गया? चार सालों में राशन दुकानों का आडिट क्यों नहीं किया गया?

221 दुकान निलंबित
इस पर खाद मंत्री दयालदास बघेल ने मूणत द्वारा पूछे गए अपने जवाब में बताया कि स्टॉक में अनियमितता पाये जाने पर 221 दुकानों को निलंबित किया गया। 127 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.