West Bengal: आसनसोल के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में देखा गया धुएं का गुबार

पश्चिम बंगाल में आसनसोल के जमुरिया के जादूडांगा इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

214

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आसनसोल (Asansol) के जमुरिया (Jamuria) के जादूडांगा (Jadudanga) इलाके में एक फैक्ट्री (Factory) में भीषण आग (Fire) लग गई। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग की लपटें इतनी तेज थी कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी तक जान-माल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जमुरिया के जादूडांगा में एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री पेट्रो प्रोडक्ट्स की है जहां पीपी फोम का उत्पादन होता था। शिल्पांचल स्थित ड्रीम पॉलीपैक नामक इस फैक्ट्री के गोदाम में शनिवार की सुबह आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें आसमान की ओर उठ रही थीं।

यह भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, 25 फीट नीचे गिरी बस; यात्रियों की मौत

कुछ दिन पहले भी लगी थी आग
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अभी कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा के घुसुरी इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। फैक्ट्री में लगी आग से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.