नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से अब तक निकाले जा रहे शव, 3,000 घर पूरी तरह नष्ट

भूकंप से सात जिला प्रभावित हुए हैं। सबसे अधिक नुकसान जाजरकोट (Jajarkot) और रूकुम पश्चिम जिले में हुआ है। इनमें रूकुम पश्चिम जिले के आठबिसकोट नगर पालिका क्षेत्र में भारी तबाही हुई है।

766

 हिमालयी देश नेपाल (Nepal) में 03 नवंबर की आधीरात से ठीक पहले आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप (earthquake) के तेज झटकों के कारण सुदूर पर्वतीय क्षेत्र के जाजरकोट और रूकुम पश्चिम जिले में भारी तबाही हुई है। अब तक मलबे के ढेर से 157 शव (dead body) निकाले जा चुके हैं। इन जिलों में तीन हजार से अधिक घर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं । राहत और बचाव कर्मचारी अभी भी मलबे में जिंदगी की तलाश कर रहे हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रभावित लोगों को राहत शिविर में ठहराया गया है।

जाजरकोट और रूकुम पश्चिम जिले में भारी तबाही
भूकंप से सात जिला प्रभावित हुए हैं। सबसे अधिक नुकसान जाजरकोट (Jajarkot) और रूकुम पश्चिम जिले में हुआ है। इनमें रूकुम पश्चिम जिले के आठबिसकोट नगर पालिका क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। यहां के वार्ड नम्बर 11, 12, 13 और 14 में रहने वालों के घर मिट्टी में मिल गए हैं। सानो भेरी नगर पालिका के वार्ड नम्बर 2, 3,4, जाजरकोट के नलगाड नगर पालिका के कुछ वार्डों के अलावा भेरी नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1, 3 और 4 में भूकंप का तबाही का मंजर छोड़ गया है। दैलेख, जुम्ला, सल्यान, प्यूठान और बैतडी जिला भी आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।

मृतक आश्रितोंं और बेघर लोगों को अनुग्रह राशि
नेपाल प्रहरी के प्रवक्ता डीआईजी कुबेर कडायत के अनुसार 04 नवंबर की देररात तक जाजरकोट में 105 और पश्चिम रूकुम में 52 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जाजरकोट जिला में 106 तथा रूकुम पश्चिम जिला में 86 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दैलेख, जुम्ला, प्यूठान और बैतडी जिले में 3-3, सल्यान जिला में 2, रोल्पा और दांग जिला में 1-1 व्यक्ति घायल हुए हैं। गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने विपदा व्यवस्थापन समिति की बैठक के बाद कहा कि मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये, ध्वस्त घरों की भरपाई के लिए प्रत्येक परिवार को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। फौरी तौर पर सभी पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- इजराइल का गाजा में थल से नभ तक प्रहार, बंकर और सुरंगों से निकल रहे घातक हथियार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.